सपाक्स कल करेंगी शक्ति प्रदर्शन, रैली निकालकर मनाएंगे धिक्कार दिवस

शिवपुरी। पदोन्न्ति में आरक्षण का विरोध कर रही सवर्ण, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक अधिकारी-कर्मचारी संस्था (सपाक्स) सोमवार को विरोध के रूप में धिक्कार दिवस मनाने जा रही है। साल भर पहले इसी दिन मध्यप्रदेश सरकार ने जबलपुर हाईकोर्ट के उस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसमें हाईकोर्ट ने पदोन्न्ति में आरक्षण को गैर संवैधानिक बताया था। 

धिक्कार दिवस के रूप में विरोध जताते हुए जिलेभर से सैकड़ों की संख्या में सपाक्सजन और सपाक्स समाज के लोग शाम 4 बजे वीर सावरकर पार्क में एकत्रित होंगे और यहां से रैली निकालेंगे जो गुरूद्वारा, माधव चौक, कोर्ट रोड, अस्पताल चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट  पहुंचेगी। कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। 

धिक्कार दिवस के रूप में सपाक्स शक्ति प्रदर्शन करने जा रहा है। शहर के विभिन्न् क्षेत्रों में सपाक्स ने इस आयोजन को लेकर बैनर, पोस्टर भी लगाए हैं, वहीं सपाक्स समाज को आंदोलन से जोडऩे के लिए पेम्पलेट भी बांटे जा रहे हैं। सपाक्स जिलाध्यक्ष डॉ. कौशल गौतम, सुरेश दुबे, नोडल अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर, मनोज निगम, डॉ. एसएस गुर्जर, डॉ. निसार अहमद, आरएनसिंह, ऐश्वर्य शर्मा, मुकेश मेहता, मीडिया प्रभारी नीरज सरैया, बृजेन्द्र भार्गव, प्रदीप अवस्थी, प्रकाश रघुवंशी, एससी सारस्वत, अजयशंकर त्रिपाठी, ब्लॉक अध्यक्ष राकेश मिश्रा, दिनेश गुप्ता, अवधेशसिंह तोमर, राजीव श्रीवास्तव, सर्वेश्वर श्रीवास्तव, रूपेश श्रीवास्तव, अंगदसिंह तोमर, अतुल गुप्ता, बृजेश तोमर, नीरज तोमर, अन्नू तोमर, प्रो. एलडी गुप्ता, उमेश शर्मा, प्रमोद मिश्रा, डॉ. अतुल भार्गव, गुड्डू खान, सचिन शिवहरे, राजू ग्वाल, स्नेहसिंह रघुवंशी, रामकृष्ण रघुवंशी, रामेश्वर गुप्ता, जितेन्द्र व्यास, अरविंद सरैया, संजय भार्गव, रविन्द्र द्विवेदी, कमलकांत कोठारी, डॉ. प्रदीप भार्गव, अशोक श्रीधर, अमन वाजपेयी, यादवेन्द्र चौधरी, लक्ष्मीनारायण कुशवाह, धीरज वर्मा आदि ने सपाक्सजन व सपाक्स समाज से इस महत्वपूर्ण आंदोलन में सक्रिय भागीदारी की अपील की है। 

घर-घर जाकर दे रहे पीले चावल 
सोमवार को आयोजित होने वाली रैली को लेकर सपाक्सजन पिछले हफ्तेभर से सवर्ण, पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के घर जाकर पुन: पीले चावल देकर रैली में शामिल होने की अपील कर रहे हैं। रविवार को सपाक्स के जिलाध्यक्ष डॉ. कौशल गौतम, बृजेन्द्र भार्गव व गुड्डू खान ने पुरानी शिवपुरी क्षेत्र में जाकर अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को पीले चावल दिए। इस दौरान प्रमुख रूप से सफदरबेग मिर्जा, अब्दुल रफीक, मुस्तफा खान, डॉ. रशीद खान, सलीम खान आदि मौजूद रहे।