शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिंहनिवास में कल सुबह शौच के लिए गई एक 40 वर्षीय महिला को गांव के ही युवक ने पकड़ लिया और उसके साथ अशलील हरकतें की और वहां से भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सिंहनिवास में रहने वाली 40 वर्षीय महिला रामसखी (परिवर्तित नाम) कल सुबह लगभग 5:30 बजे घर से निकलकर शौच के लिए जा रही थी जहां आरोपी हाकिम सिंह रावत ने उसका पीछा किया और उसे सुनसान इलाके में पकड़ लिया जहां आरोपी ने उसके साथ जोर जबरदस्ती की जिससे महिला के शरीर में चोटें आ गईं। बाद में जब महिला चिल्लाई तो आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ।