बैराड़ की POONAM PARASHAR ने मेथ्स से किया तहसील टॉप

बैराड़। अभी हाल ही में घोषित हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल के रिजल्ट में जिले की कई प्रतिभाओं ने प्रदेश की टॉप टेन सूची में अपनी आमद दर्ज कराकर शिवपुरी जिले के नाम रोशन किया वही एक छोटे से गांव में निवासरत पूनम पाराशर ने मेथ्समैटिक सब्जेक्ट से तहसील टॉप कर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। 

घोषित हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैराड की छात्रा कु.पूनम पाराशर पुत्री  पुरुषोत्तम पाराशर निवासी टौरिया खालसा ने गणित संकाय में 471/500 अंक प्राप्त कर तहसील बैराड ,पोहरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 

छात्रा के तहसील में प्रथम स्थान आने पर प्राचार्य अर्चना शर्मा,डॉ गिरीश शर्मा,अजय शंकर त्रिपाठी,बीरेंद्र गर्ग(संचालक राइजिंग स्कूल),सतीश दीक्षित,विजय भारद्वाज, भारत सुमन शर्मा,पवन सोनी,कपिल व्यास, मोहन बंसल ,राकेश गुप्ता,एवम जनप्रतिनिधि गणों ने बधाई दी है। इस कार्य मे विद्यालयीन शिक्षकों के साथ साथ सतीश दीक्षित एवम विजय भारद्वाज की अहम भूमिका रही। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!