कलयुगी बेटे और बहू ने मां को घर से निकाला,मामला दर्ज

शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र के ग्राम ककरवाया में रहने वाले एक 70 वर्षीय वृद्धा को उसके बड़े बेटे बहू ने मारपीट कर वृद्धा को घर से बाहर निकाल दिया। उनका आरोप था कि तुमने सारी जमीन दूसरे लडक़े को सौैंप दी है तो उन्हीं के साथ रहो उससे खाना लो। 

इस बात से त्रस्त होकर वृद्धा बीते रोज देहात थाना पहुंची एक शिकायती आवेदन के माध्यम बेटे बहू के खिलाफ रोटी न देने की बात कहकर प्रकरण दर्ज करा दिया। 

जानकारी के अनुसार फरियादी श्रीमती साबो बाई पत्नि माना रावत उम्र 70 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई की सगने व उसकी बहू श्रीमती फूलवती रावत निवासी ककरबवाया ने मेरे साथ मारपीट करते हुए मुझे घर से धक्का देकर बाहर निकाल दिया और मुझे रोटियां भी खाने को नहीं दी। 

जिससे त्रस्त माँ ने देहात थाने में बड़े बेटे सगने के खिलाफ धारा 323, 294, 34 ताहि. 4/24 माता-पिता भरण पोषण अधि. के तहत प्रकरण दर्ज करा दिया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!