शिवपुरी की अंतिम यादव होगी इंडिया टीम की केप्टन

शिवपुरी। बैसे तो शिवपुरी जिले ने इंडिया को कई स्टार दिए है लेकिन अब शिवपुरी की खिलाड़ी कु. अंतिम यादव म.प्र. अकादमी भोपाल में जूडो खेल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है, जिनका चयन बहमास में माह जुलाई 2017 में होने वाले कामनवेल्थ यूथ गेम्स जूडो में 48 किलोग्राम भार वर्ग में किया गया है। 

अंतिम यादव ने यह उपलब्धि 24 से 28 नवम्बर 2016 को उत्तर प्रदेश के सैफई में आयेाजित केडैट नेशनल जूडो चेम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स में भागीदारी करने का मार्ग प्रशस्त किया। 

अंतिम यादव का चयन कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स जूडो में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने पर प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, खेल संचालक, उपेन्द्र जैन एवं संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी, एम.के. धौलपुरी ने बधाई दी व खुशी जाहिर करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!