
महिला एसआई ने उन्है रोककर बाईक का चालन करने की कार्रवाई करनी चाही। लेकिन बाईक मालिक गाडी को छोडकर फोन लगाने लगा। और कांगेस के 2 पार्षद सहित पार्षद आकाश शर्मा आ पहुंचे।
बताया गया है कि आकाश शर्मा ने सूबेदार से मेड़म आप मुझे जानती नही है। जिस स्थान पर आप खडी हो वह मेंरे ऐरिए में आता है। आप मेरी पावर को नही जानती,मेरी पहुंच कहा तक है आप अंदाजा भी नही लगा सकती है।
बताया जा रहा कि पार्षद आकाश शर्मा अपने अन्य पार्षद साथियो सहित तेज-तेज आवाज में चीखने चिल्लाने लगे और मेडम को धमकी देते हुए चले गए कि आप को मैं देख लूंगा। लेकिन गाडी नही छुडा सके।
इसके बाद बाहन स्वामी आया और मेडम से बोला कि मेडम मुझे माफ कर दो मुझसे गलती हो गई। मुझे पहले ही चालान करा लेना चाहिए। कुल मिलाकर नगर पालिका में अक्रामक अंदाज से नपा के किसी भी कर्मचारी पर चढने वाले पार्षद की दाल महिला एएसआई के आगे नही गली। और अपनी मुंह की खाकर चल दिए।