सपाक्स: काली पट्टी बांधकर मनाया काला दिवस, निकाला कैंडिल मार्च

शिवपुरी। पदोन्न्ति में आरक्षण के खिलाफ लामबद्ध सवर्ण, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक अधिकारी-कर्मचारी संस्था (सपाक्स)ने गुरुवारर्ता एकत्रित होकर जिला अस्पताल, बीआरसीसी कार्यालय, जिला शिक्षा केंद्र, तहसील, कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न् सरकारी कार्यालयों में पहुंचे और यहां अपने सपाक्स साथियों को काली पट्टी बांधने के लिए प्रेरित किया को शिवपुरी सहित जिलेभर में निर्धारित कार्यक्रम के तहत काला दिवस मनाया।शिवपुरी में सपाक्स कार्यक जिसके बाद लगभग सभी कार्यालयों में सवर्ण, पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक समुदाय के कर्मचारी, अधिकारी बाहों में काली पट्टी बांधकर कार्य करते नजर आए और अपना विरोध जताया। 

शाम करीब 7 बजे सपाक्स के कार्यकर्ता एचडीएफसी बैंक के समीप एकत्रित हुए और यहां से कैंडिल मार्च माधव चौक चौराहे होते हुए निकाला गया। शिवपुरी शहर के अलावा करैरा, पिछोर, पोहरी, बदरवास, कोलारस में भी सपाक्स ने विरोध जताते हुए काला दिवस मनाया। 

इस दौरान करैरा में नोडल अधिकारी अरविंद सरैया, मनोज त्रिपाठी, मनोज श्रीवास्तव, अखिलेश गुप्ता के नेतृत्व में विभिन्न् कार्यालयों में सपाक्सजनों ने साथियों को काली पट्टी प्रदान की और कर्मचारी काली पट्टी बांधकर काम करते नजर आए। 

विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से सपाक्स के जिलाध्यक्ष डॉ. कौशल गौतम, नोडल अधिकारी मनोज निगम, कार्यपालन यंत्री सिंध परियोजना आर एन सिंह, सुरेश दुबे, ओपी पांडे, डॉ. संजय ऋषिश्वर, मुकेश मेहता, डॉ. निसार अहमद, डॉ. एसएस गुर्जर, ऐश्वर्य शर्मा, प्रकाश पांडे, नासिर अली, मनोज पाठक, अंगदसिंह तोमर, प्रदीप अवस्थी, बृजेन्द्र भार्गव, यादवेन्द्र चौधरी, स्नेहसिंह रघुवंशी, रामकृष्ण रघुवंशी, अशोक श्रीधर, महेन्द्र तोमर, लोकेन्द्र बोवल, डॉ. मोना, कल्लू पांडे, राघवेन्द्र रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में सपाक्स कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!