खूबत घाटी के जंगल में लगी आग, पाईप लाईन डालने वालों पर आग लगाने के आरोप

शिवपुरी। शहर से महज 10 किमी दूर सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के खूबत घाटी में आज अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। उक्त आगजनी की घटना को राहगीरों ने देखा और पुलिस कंट्रोल रूम को उक्त घटना की सूचना दी। उक्त आगजनी की घटना के काफी समय बाद दो फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। जहां आग पर काबू पा लिया है। 

जानकारी के अनुसार शिवपुरी से 10 कि.मी. दूर खूबत घाटी पर नेशनल पार्र्क क्षेत्र के जंगल में आग भडक़ गर्ई और देखते ही देखते वहां सूखे पेड़ और झांडिय़ा धूं-धूं कर जलने लगी। जिससे पूरे जंगल में आग फैल गयी |  

दूर-दूर तक धूंआ देखकर वहां से गुजरने वाले लोग मौैके पर एकत्रित हो गए वहीं कर्ई लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी, लेकिन घंटों बाद भी वहां फायर बिग्रेड नहीं पहुंची। सूचना के लगभग 2 घण्टे बाद फायर बिग्रेड पहुंची। इस दौरान आग तेजी से पूरे जंगल में फैलती गर्ई। हालांकि आग किन कारणों से लगी यह ज्ञात नहीं हो सका है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि पानी की पाईप लार्ईन डालने में आ रही अड़चनों को लेकर जंगल में आग लगार्ई गर्ई है। हालांकि इस बात में कोई सत्यता निकल कर नहीं आर्ई है