सांसद सिंधिया के प्रयासों से बदरवास को मिला इंटरसिटी का स्टोपेज

शिवपुरी। क्षेत्रीय सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के प्रयासों से कोलारस विधानसभा के बदरवास को मिली इंटरसिटी ग्वालियर - भिण्ड - इन्दौर स्टोपेज की सौगात। इस सौगात पर क्षेत्र की जनता द्वारा श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त किया है। 

श्रीमंत सिंधिया के प्रयास से मिले ट्रेन स्टॉपेज के कारण क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेग साथ ही क्षेत्र   कि  जनता को फायदा मिलेगा इस स्टापेज के आने के कारण आसपास के जनमानस में खुशी का माहौल है । 

कांग्रेस प्रवक्ता, सांसद प्रतिनिधि हरवीर सिंह रघुवंशी ने हर्ष और आभार व्यक्त करते हुए बताया कि आभार व्यक्त करने वालों में जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक राम सिंह यादव, वैजनाथ सिंह यादव, आजाद वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष बदरवास, भूपेन्द्र यादव, षिवनंदन सिंह पडऱया, हरीष अग्रवाल, दीपू रघुवंषी, वीरेन्द्र सिंह यादव रामगढ़, दुर्जन सिंह यादव, कमलेश गोस्वामी, विपिन शर्मा, राधाचरण धाकड़, वद्री रजक, परमाल सिंह रघुवंशी, नरेन्द्र सिंह यादव, राजेश यादव, ज्ञान सिंह यादव, जगदम्बा यादव, राकेश यादव, चन्द्रभान सिंह यादव आदि लोग थे।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!