रेलवे ट्रेक पर युवक की कटने से दर्दनाक मौत

शिवपुरी। जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र की भवेड़ रेलवे क्रॉसिंग पर एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार बीती रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि किसी व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया और मृतक के परिजनों की तलाश शुरू कर दी। जिस पर पता चला कि मृतक धु्रवसिंह पुत्र नरेन्द्र राजावत (26) निवासी भवेड़ का रहने वाला है। 

पुलिस को मृतक के भाई ने बताया कि मंगलवार को धु्रवसिंह घर से कहीं चला गया था और जब काफी देर तक नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की गई, लेकिन वह नहीं मिला। सुबह पुलिस से सूचना मिली कि धु्रव की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!