पिछोर। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर चौकी क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव में ही आपसी जलन के चलते खेत में चर रही बकरीयों पर जमकर ल_ बरसा दिए जिसके चलते चार बकरीयां गंभीर रूप से घायल हो गयी। इस बात की शिकायत फरियादी ने पुलिस थाना पिछोर में की। जहां पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी भाव सिंह पुत्र दिलीप जाटव उम्र 60 साल निवासी बदरखा ने रिपोर्ट दर्ज करार्ई की मेरी चारों बकरियां गुप्ली के खेत में चर रही थी तभी उसने द्वेष भावना से मेरी बकरियां में लट्ठ मार-मार कर मार डाला इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने मुझे बताया मैने खेत में जाकर देखा तो चारों बकरियां खेत में मृत पड़ी थी।
उक्त बात की जानकारी बकरियां मालिक को मिली तो उन्होंने इस घटना की रिपोर्ट पिछोर थाने में दर्ज करार्ई जिस पर से पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से धारा 429 के प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।