सीवर खुदाई से निकली मिट्टी का सरेआम अवैध परिवहन, प्रशासन चुप

शिवपुरी। शहर के सबसे व्यस्ततम कोर्ट रोड़ पर इन दिनों सीवर खुदार्ई पुन: शुरू कर दी गई है। आज सीवर खुदार्ई के दौरान जमीन से जो लाल मिट्टी निकली उसका खुलेआम अवैध परिवहन किया जा रहा है। 

सवाल यह है कि जब मिट्टी यहां से हटाई जाएगी तो फिर गड्ढा भराव हेतु मिट्टी कहां से आएगी। स्थानीय नागरिकों ने इसके प्रति आक्रोश जाहिर किया है और मिट्टी के अवैध परिवहन के वीडियो प्रशासन को सौंपे हैं। प्रशासन उक्त मामले में चुप्पी साधे हुए है और आज दिनांक तक इन पर कोई भी कार्यवाही करने से कतराते नजर आए है। 

बताया गया है कि राजेश्वरी रोड़ पर गुरूद्वारा चौराहे के नजदीक नालंदा अकादमी है और इसके सामने सीवेज खुदाई का कार्र्य प्रारंभ किया गया है। सीवेज खुदाई के दौरान जमीन से जो लाल मुरम निकल रही है उसका एक दूसरी ट्रेक्टर ट्राली से अवैध परिवहन किया जा रहा है।