नरवर में यशोधरा राजे ने किया 6 करोड के विकास कार्यो का लोकार्पण

शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने नल दमयंती की नगरी नरवर में नगर पंचायत द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में लगभग 6 करोड़ की लागत के विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकपर्ण किया। 

आयोजित कार्यक्रमों में पोहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री प्रहलाद भारती, कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव, मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री राजू बाथम, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुशील रघुवंशी, नगर पंचायत के अध्यक्ष डॉ.मनोज महेश्वरी, एसडीएम करैरा श्री सी.पी. प्रसाद, पूर्व विधायक श्री रमेश खटीक, ओमप्रकाश खटीक, विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण नरवर (साडा) के पूर्व अध्यक्ष श्री सब्बीर खान, जनपद पंचायत नरवर के अध्यक्ष श्री मुकेश खटीक पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। उन्होंने इस दौरान नरवर की धर्म तलैया हेतु 45 लाख की डीपीआर बनाकर स्वीकृति हेतु भेजी गई है। जिसकी शीघ्र ही स्वीकृति प्राप्त होगी।

नरवर में हुआ इन कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकापर्ण
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने नरवर में आज नगर पंचायत द्वारा 40 लाख की लागत से लखना तालाब पर बनाए जाने वाले इन्टेकवेल का भूमिपूजन, 23 लाख की लागत से मिनी बस स्टेण्ड का भूमिपूजन, 51 लाख की लागत से खेल मैदान का भूमिपूजन कर 185 लाख की लागत से निर्मित फिल्टर प्लान्ट और मोहनी फिल्टर प्लान्ट का लोकापर्ण किया। इस दौरान उन्होंने अंजली माता मंदिर का लोकापर्ण, राजमाता विजयाराजे सिंधिया वाचनालय का लोकापर्ण और खांडेराव परिषद भवन का लोकापर्ण किया। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!