प्रज्ञा बाल मंदिर स्कूल : 25 स्टूडेंटों को मिलेगें लेपटॉप

शिवपुरी। शहर के प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थानों में सुमार प्रज्ञा बाल मंदिर स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम खडे कर दिए है। इस स्कूल से एक छात्र ने मध्यप्रदेश की टॉप टेन सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। 

वही 25 छात्रों ने कक्षा 12 में 85 प्रतिशत का आंकड़ा छूकर लेपटॉप अपने नाम किया है। वही कक्षा 10 के छात्र भी इस आंकडे में पीछे नहीं रहे। इस स्कूल के कक्षा 10 के भी 20 छात्रों ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल सहित अपने परिवार को गौरबावित किया है। 

शहर के नबाब सहाब रोड़ पर संचालित प्रज्ञा बाल मंदिर स्कूल में कक्षा 12  में पंकज कुमार वर्मा 92 प्रतिशत,अंकित धाकड 90, मोनिका श्रीवास्तब 90,शिवकुमार लोधी 90 प्रतिशत,अंकेश राबत 89, दीपक कुशवाह 89, मुस्कान यादव 89, जयभान सिंह 89,छोटे लाल धाकड़ 88,पबन सिंह यादव 86, वृजकिशोर धाकड़ 86, रामकृष्ण धाकड़ 86, दुर्गेश धाकड़ 86,उमा राठौर 86,पुष्पेन्द्र सिंह 86,सुरेन्द्र दांगी 86,संजय धाकड़ 86,सरदार धाकड़ 85, एससीएसटी से नीलम जाटव 84, अजय परिहार 79, अतुल जाटव 79, किशन सोंलकी 79, दीपक जाटव 76 और सुरेन्द्र जाटव 76 को मध्यप्रदेश शासन की और से लेपटॉप दिए जाएंगे। 

वही कक्षा 10 में टॉॅपरों की लिस्ट में सत्रुधन धाकड़ 94,राहुल धाकड़ 93,भारती वर्मा 92, सुनील दांगी 92 कृष्णपाल धाकड़ 92,हरीभजन कुशवाह 92,राजकुमार धाकड़ 91,रानू राठौर 91,दिलीप जाटव 91,मुस्कान जैन  91, अरविंद धाकड़ 91,अबनीश धाकड़ 90,रूस्तम सिंह धाकड़ 88,नीतेश धाकड़ 87,अमन धाकड़ 87, अबधेश धाकड़ 87, मंगल धाकड़ 86,आकाश धाकड़ 86,आकाश वर्मा 86 और हरगोविंद धाकड ने 85 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।