शिवपुरी की मोना ने कक्षा 12 में प्रदेश की टॉप-टेन सूची में पाया तीसरा स्थान

शिवपुरी। श्रम की अनवरत साधना से प्रतिभा रूपी अंकुर प्रस्फुटित होता है ऐसी ही प्रतिभा 12 मई को मध्य प्रदेश बोर्ड हायर सेकेण्ड्री परीक्षा परिणाम में राठौर समाज शिवपुरी के वरिष्ठ समाजसेवी रामचरण राठौर की पौत्री एवं राधे राठौर की पुत्री कु. मोना राठौर ने कक्षा 12 वीं के कृषि संकाय में प्रदेश की प्रवीण्य सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। 

राठौर युवा जागृति मंच ने कु. मोना को महत्वपूर्ण उपलब्धी पर उनके परिवार सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने कु. मोना के उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही इस उपलब्धी पर उन्हें शुभकामनायें दी शुभकामनायें देने वालों में पूर्व विधायक माखन लाल राठौर, नगर महामंत्री हरिओम राठौर, मानकचंद राठौर, डॉ. राकेश राठौर, जीतू राठौर अध्यक्ष आरवायजेएम, अनिल राठौर, कमल, आकाश, जीतू राठौर, गोपाल,शिवकुमार, रमेश, विशाल, विवेक आदि लोग शामिल थे। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!