
जानकारी के अनुसार बल्लू उर्फ राजू आदिवासी उम्र 30 वर्ष निवासी गणेशखेड़ा अपनी पत्नि सुखबती आदिवासी उम्र 28 वर्ष और बेटी बीरवती उम्र 15 वर्ष के साथ पास ही स्थिति बुधना नदी पर मिट्टी खोदने गए हुए थे। तभी अचानक खदान धसक गई। जिससे मां और बेटी खदान में पूरी तरह से दब गई और दोनो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि इस घटना में राजू गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।