रामनवमीं पर पोहरी हुआ भगवामय, निकली विशाल शोभायात्रा

पोहरी। आज रामनवमीं के अबसर पर पोहरी नगर में हिन्दू उत्सब समिति द्वारा भब्य शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा सोनीपुरा हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मु य मार्ग से निकलते हुए किला रोड़ होते हुए मुरली मनोहर मंदिर पहुँची। 

पोहरी में जगह जगह सोभा यात्रा का स्वागत किया गया। आदर्श विद्यालय पर संघ कार्यकर्ताओ ने रैली का भब्य स्वागत किया। हिन्दू उत्सव समिति के सदस्य राजेश कुशवाह ने बताया कि उत्सव समिति के कार्यकत्र्ता 15 दिवस पूर्व से कार्यक्रम की तैयारियां कर रहे थे। इस अवसर पर पूरे पोहरी नगर को भगवा रंग से सजाया गया। प्रत्येक घर पर भगवा ध्वज लगाया गया।

शोभा यात्रा में 8 फुट भगवान् राम की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही
शोभा यात्रा के आगे डीजे बैंड इत्यादि चल रहे थे। पोहरी थाना प्रभारी राजेंद्र शर्मा द्वारा पुलिस बल की चुस्त और दुरुस्त ब्यबस्था की गई। इस अबसर पर आशुतोष जैमिनी,हेमंत भार्गव,रामू सोनी,संतोष शर्मा,हेमेन्द्र गौतम,भैया ठाकुर,सोनू त्रिवेदी,सनी बघेल,भोलू ,अजय मित्तल,सुभम मुद्गल,रवि दुवेदी,पुष्पेंद्र भार्गव,भोलू राजपूत,उमेश राठौर,दिनेश राठौर सहित सैकड़ों की सं या में हिन्दू सामिल रहे। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!