
जानकारी के अनुसार दुल्हई गांव में निवासरत किशोरी अंजना पुत्री शिवचरण जाटव उम्र 16 वर्ष का प्रेम प्रंसग गांव के ही अनिल के साथ चल रहा था। बीते चार दिन पहले अनिल ने अपनी प्रेमिका अंजना को मोबाईल गिफ्ट किया। उसके बाद दोनो की फोन पर बात होने लगी। चुंकि इस मोबाईल की भनक किशोरी के परिजनों को नहीं थी। अचानक किशोरी के छोटे भाई ने बात करते हुए किशोरी के हाथ में मोबाइल देख लिया।
जिसपर भाई ने अपने पिता को उक्त मोबाईल की बात बता दी। जिसपर किशोरी के पिता ने मोबाईल कहा से आया इस संबंध में पूछताछ की। पूछताछ पर सामने आया कि उक्त मोबाईल किशोरी के प्रेमी अनिल ने किशोरी को गिफ्ट किया है। जिसपर किशोरी के परिजन नाराज हो गए और किशोरी के साथ मारपीट कर दी।
इसके बाद युवती के परिजनों ने भौंती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि युवक अनिल ने उनकी बेटी का अपहरण कर लिया है। जब छानबीन की गई तो युवती की लाश पास बने कुएं में मिली। परिजन इसे आत्महत्या बताने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि मामला आॅनर किलिंग की ओर इशारा कर रहा है।