
प्रेस को जारी बयान में बताया गया है कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आउटसोर्र्स और ठेके के माध्यम से कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है जबकि प्रधानमंत्री बिचौलियों को खत्म करने की बात कर रहे हैं।
प्रेस बयान में इस प्रथा को समाप्त कर सभी कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की गर्ई है तथा अल्टीमेटम दिया गया है कि विद्युत विभाग में ठेका भर्र्ती बंद कर वर्र्तमान में पदस्थ समस्त ठेका एवं आउटसोर्स कर्मियों को नियमित नहीं किया गया तो 17 अप्रैल को पूरे प्रदेश में ब्लैक आउट कर दिया जाएगा और समस्त संविदा ठेका एवं आउटसोर्स के अधिकारी एवं कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।