बिना लाईसेंस के गाने डाउनलोड कर रहे दो दुकानदारों पर कॉपीराईट का मामला दर्ज

करैरा। जिले के करैरा अनुविभाग के करैरा कस्बे में ही आज पुलिस ने दो मोबाईल दुकानदारों पर कॉपीराईट एक्ट का मामला दर्ज किया है। यह मामला टी-सीरीज के मैनेजर की रिपोर्ट पर पुलिस ने किया है


जानकारी के अनुसार टी सीरीज कंपनी के मैनेजर अविनाश मिश्रा को सूचना मिल रही थी कि कस्बे में मोबाइल दुकानदारों द्वारा बिना लायसेंस के कंपनियों के गाने डाउनलोड कर मेमोरी कार्डों में भरे जा रहे हैं। बुधवार की देर शाम कंपनी के मेनेजन अभिनाश मिश्रा ने करैरा पुलिस के सहयोग से दुकानों का निरीक्षण किया। 

इस दौरान रणवीर परिहार निवासी लालपुर एवं दीपक जैन निवासी करैरा को वैध लायसेंस के बिना गाने डाउनलोड करते हुए पाया गया। पुलिस ने दोनों ही दुकानदारों के पास से लैपटॉप सहित अन्य सामान जब्त कर लिया। अविनाश मिश्रा के आवेदन के बाद पुलिस ने दोनों ही दुकानदारों के खिलाफ 51, 63 कॉपराईट एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।