चाणक्य स्कूल की वैन में लगी आग बड़ा, बड़ा हादसा टला

कोलारस। जिले के कोलारस अनुविभाग के कोलारस नगर में ही संचालित एक स्कूल की वैन में उस समय आग लग गई जब वह स्कूल के बच्चों को छोडक़र लौट रही थी। तभी रास्ते में बैन में आग लग गई यह आग पास में ही दुकानदार को दिखाई दी। जिसने वेन के चालक को चिल्लाकर बताया। जिसपर चालक ने तुरंत उतर कर पानी से आग को बुझाया।

जानकारी के अनुसार कोलारस नगर में संचालित प्राइवेट स्कूल चाणक्य की मारुती बैन जब स्कूली छात्रों को छोडक़र लौट रही थी। तभी बस स्टेण्ड के पास आग लग गई। 

बताया गया है कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद मारुती बैन छात्रों को छोडक़र बापिस आ रही थी तभी मारुती वैन में नीचे से आग की लपटें दिखाई दी तो बस स्टेण्ड के पास जैन मोबाईल के संचालक अंकित जैन ने गाड़ी को रोककर ड्राइवर को बताया की गाड़ी में आग लग रही है  तो ड्राइवर ने गाड़ी को  रोक लिया और गनीमत तो यह रही उस समय बैन में कोई छात्र नही थे जिससे बड़ा हादसा हो सकता था बस्टेण्ड पर दुकान संचालको की मदद एवं राहगीरों के सहयोग से कोर्ट मुंशी मीणा ने आग पर काबू पाया गया।