जनसुनवाई:सहाब सक्षम डेयरी से हमारे रूपये वापिस दिलाओ

शिवपुरी। चिटफण्ड कंपनी सक्षम डेयरी में निवेश करने वाले लोगों ने आज जनसुनवाई में कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा है कि उन्होंने अपने गाढ़े पसीने की कमार्ई सक्षम डेयरी में जमा कर दी, लेकिन रकम लेने के बाद कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी फरार हो गए तथा वह अपनी राशि की बसूली हेतु दर-दर भटक रहे हैं। 

आवेदकों ने प्रशासन से कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्र्रवार्ई की मांग करते हुए उनकी जमा धन राशि को वापस दिलाने का अनुरोध किया है। आवेदन में कंपनी में पदस्थ जमाकर्र्ता दिलीप सिंह राजपूत निवासी छत्री रोड़ शिवपुरी का हवाला देते हुए कहा गया है कि जब उससे राशि मांगी जाती है तो वह कहता है कि कंपनी से जब राशि आएगी तो उन्हें दे दी जाएगी। 

आवेदकों ने एजेंटों के मोबार्ईल न बर 9425487871 और 7694018501 का भी हवाला दिया है। आवेदकों में कमलेश पत्नि अखैराज, दीपक जाटव, अजय जाटव, नारायण जाटव, रामलखन जाटव, गीता जाटव निवासीगण फतेहपुर के नाम हैं।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!