अंत्योदय मेला: महिला ने सरपंच पर की चप्पलों की बरसात

पोहरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि पोहरी में आयोजित अंत्योदय मेले में गांव के सरपंच से त्रस्त होकर एक महिला ने उस पर भरे मेले में चप्पलो की बरसात कर दी। बताया गया है कि उक्त महिला का नाम सरपंच ने कुटीर की लिस्ट से गायब कर दिया। 

बताया जा रहा है कि पोहरी अनुविभाग के ग्राम पंचायत ठेवला के सरपंच उमेश यादव भी मेले में आया था और इनकी पंचायत की निवासी बाचों पत्नि रामहेत के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही थी। इसी विवाद में अचानक महिला के तेवर उग्र हो गए और महिला ने सरपंच में चप्पलो की बरसात कर दी। 

जानकारी मिल रही है कि इसी स्थिती में मेले में विवाद की स्थिती बन पड़ी ,इसी घटनाक्रम को देखकर पोहरी एसडीएम अंकित अष्ठाना आ गए उन्होने मेले से इस विवाद को खत्म कराया और सरपंच से कहा कि आपके आगे कार्रवाई करानी है तो पुलिस के पास जाओ। बताया गया है कि उक्त सरपंच ने इस महिला का नाम कुटीर सूची से गायब कर दिया। और उसे कुटीर नही मिली तो उससे रहा नही गया और चप्पलो से सरपंच को पूज दिया।