चलते ट्रक की तिरपाल काट कर चोरी, दवाईयों के कार्टून, कपडे की मुठरियां गायब

शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फोर लाईन हाईवे पर दो ट्रक चालकों को अज्ञात बदमाशों ने रोक कर उनके ट्रक से कपड़े गठानें और दूसरे ट्रक से दवाईयों के पेटियां उतार ली इस बात की रिपोर्ट बीते रोज ट्रक चालकों ने देहात थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट  पर से अज्ञात लुटेरों के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार फरियादी राजू पुत्र सालिगराम यादव उम्र 27 वर्ष निवासी कानपुर देहात ने रिपोर्ट दर्ज कराई की में अपने ट्रक को लेकर जा रहा था तभी गुना नाके के पास अज्ञात बदमाशों ने ट्रक को रोका और उसमें चडक़र कपड़े की सात गठानें उतार ली जिनकी कीमत लगभग 70 हजार रूपए बताई गई है। 

वहीं फोर लाईन हाईवे पर इसी तरह की एक घटना को लुटेरोंने ने अंजाम दिया जिसमें फरियादी ट्रक चालक निर्गुन पुत्र दया साहनी उम्र 26 निवासी महेद मुज फर नगर के ट्रक से दवा के सात कार्टून कीमती लगभग 40 हजार रूपए उतार कर ले गए पुलिस ने दोनों ट्रक चालकों की रिपोर्ट पर से धारा 379 का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!