
जानकारी के अनुसार फरियादी राजू पुत्र सालिगराम यादव उम्र 27 वर्ष निवासी कानपुर देहात ने रिपोर्ट दर्ज कराई की में अपने ट्रक को लेकर जा रहा था तभी गुना नाके के पास अज्ञात बदमाशों ने ट्रक को रोका और उसमें चडक़र कपड़े की सात गठानें उतार ली जिनकी कीमत लगभग 70 हजार रूपए बताई गई है।
वहीं फोर लाईन हाईवे पर इसी तरह की एक घटना को लुटेरोंने ने अंजाम दिया जिसमें फरियादी ट्रक चालक निर्गुन पुत्र दया साहनी उम्र 26 निवासी महेद मुज फर नगर के ट्रक से दवा के सात कार्टून कीमती लगभग 40 हजार रूपए उतार कर ले गए पुलिस ने दोनों ट्रक चालकों की रिपोर्ट पर से धारा 379 का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।