
जानकारी के अनुसार नरवर थाना प्रभारी सुरेश नागर को मुखबिर से सूचना मिली कि अयूब खान मुस्तफा खान निवासी नरवर ग्राम बरवाखेड़ी में अपने खेत पर अवैध रूप से शराब का विक्रय कर रहा है।
मुखबिर की सूचना पर से पुलिस ने ग्राम बरवाखेड़ी में दबिश दी तो युवक के पास से 391 क्वाटर अवैध शराब के मिले जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया। पकड़ी गई शराब की कीमत 21 हजार 500 रुपए आंकी है। पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।