कलेक्टर ने शासन से मांगे 2 नए ड्रग इस्पेक्टर

शिवपुरी। मेडिकल के मामाले में चल रहे जंगल राज के खात्मे के लिए कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव ने ड्रग इस्पेक्टर शशिंद्र रजक को सस्पैंड कर दिया। शिवपुरी के सभी मेडिकलो को नियम अनुसार चालने के शासन से 2 नए ड्रग इंस्पेक्टरों की मांग की है। 

बताया गया है कि कलेक्टर शिवपुरी ने बीते रोज भोपाल एक प्रस्ताव भेजा है जिसमें शिवपुरी जिले में 2 नए डीआई की मांग की है। जिससे वह जिले के सभी मेडिकलो को खंगाल सके। शीघ्र ही मेडिकल दुकानों पर आकस्मिक छापामारी शुरू हो जाएगी। 

काफी अनियमितताएं है मेडिकल स्टोरो पर 
बताया जा रहा है कि जिले में संचालित मेडिकल स्टोरो पर कई अनिमितताएं है। थोक लाईसेंस पर खेरीज दुकानो का संचालन,लाईसेंस धारी फार्मासिस्टो ने अपने लाईसेंस किराए पर दे रखे है। आगे छापामारी कार्यवाही में फार्मासिस्ट दुकान पर नही मिला तो मेडिकल को सील करने की कार्रवाई की जा सकती है। 

खबर आ रही है कि जिले की सभी मेडिकल स्टोरो की सूची बनेगी और मेडिकल स्टोर पर लिखा जाऐगा कि यह दुकान खेरीज है या थोक की। इसके अतिरिक्त प्रतिवधिंत और सै6पंलो की दवाई बिकने पर भी नजर रखी जाऐगी।