पोहरी जनपद अध्यक्ष चुनाव की तिथि घोषित, 19 जनवरी को होगा चुनाव

शिवपुरी। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशो के तहत जनपद पंचायत पोहरी के रिक्त अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए निर्वाचित जनपद पंचायत सदस्यों का सम्मेलन 19 जनवरी 2017 को आयोजित किया जाएगा। जैसा कि विदित है कि इससे पूर्व जनपद अध्यक्ष के चुनाव में हिंसा के कारण हाईकोर्ट में दायर पीआईएल की सुनवाई करते हुए इस चुनाव को शून्य घोषित कर दिया गया था। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  ओमप्रकाश श्रीवास्तव द्वारा जनपद पंचायत पोहरी के रिक्त अध्यक्ष पद की पूर्ति हेतु निर्वाचन की कार्यवाही मध्यप्रदेश पंचायत,उपसरपंच, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष,निर्वाचन नियम 1995 के प्रावधान अनुसार 19 जनवरी 2017 गुरूवार को जनपद पंचायत कार्यालय पोहरी में स पन्न होगा। 

पोहरी जनपद अध्यक्ष का चुनाव स पन्न कराने के लिए  पीठासीन अधिकारी के रूप में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व,पोहरी  अंकित अष्ठाना एवं सहायक पीठासीन अधिकारी के रूप में तहसीलदार पोहरी शिवदत्त  कटारे को नियुक्त किया गया है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!