
जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग 1 वजे कमर इकबाल खान तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश एवं विशेष सत्र न्यायाधीश की न्यायालय में आज अपराध क्रमांक 34/2014 डकैती अधिनियम की सुनबाई होनी थी। इस सुनवाई में डकैती का आरोपी मुकेश पण्डा पुत्र रघुवर दयाल शर्मा निवासी बायपास रोड़ शिवपुरी लश्करी का बगीचा को जेल से पेशी पर लाए थे।
इस दौरान जैसे ही आरोपी को कोर्ट में पेश किया आरोपी अपना आपा खो बैठा और उसने अपनी चप्पल उतारकर न्यायाधीश के ऊपर फेंक दी। चप्पल फेकने के बाद आरोपी को पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया।