
जानकारी के अनुसार रचना पचौरी पुत्री रमेशचंद पचौरी निवासी उपराहा दतिया का विवाह पांच वर्ष पूर्व दिनारा निवासी नीरू पचौरी के साथ हुआ था। शादी में रचना के पिता ने छह लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन शादी के कुछ समय बात ही रचना का जेठ सच्चिदानंद, जेठानी रजनी, सास पुष्पा, सुसर राजाराम, ननद मीनू द्वारा रचना पर दहेज के लिए दबाव बनाया जाने लगा और उसके साथ मारपीट भी करने लगे।
आरोपीगणों का ग्वालियर में भी मकान स्थित है जहां रचना को पहुंचा दिया गया। रचना के पिता ने पुलिस को बताया कि ससुरालीजन उनकी पुत्री को घर से बाहर नहीं जाने देते जिसके कारण वह पुलिस में रिपोर्ट लिखाने तक नहीं पहुंच पा रही थी। पीडि़ता के पिता की रिपोर्ट पर से पुलिस ने जेठ, जेठानी, सास, ससुर और ननद के खिलाफ भादवि की धारा 498ए, 323, 506, 34 सहित 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।