शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के अस्पताल के पास विगत रात्रि दो युवकों ने मिलकर फरियादी की मारपीट कर दी। आरोपियों ने उक्त घटना को इसलिए अंजाम दिया, क्योंकि फरियादी ने आरोपियों द्वारा शराब के लिए मांगे रूपये नहीं दिये। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 327, 294, 323, 506, 34 सहित 3 (2) 5 एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी गोलू बरार पुत्र सुरेश बरार निवासी मनियर विगत 22 नव बर को रात्रि दो बजे अस्पताल के पास खड़ा था जहां आरोपी भरत व्यास और गुड्डू परिहार पहुंचे और उन्होंने गोलू से शराब के रूपये मांगे।
जब गोलू ने उक्त मांगी गई राशि नहीं दी तो दोनों ने मिलकर उसकी धुनाई लगा दी और मौके से भाग खड़े हुए। घटना के बाद पीडि़त कोतवाली पहुंचा जहां उसने अपनी साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी।