
इस अवसर पर पोहरी विधायक प्रहलाद भारती ने अपने उदबोधन देते हुए कहा कि देश की आन बान और शान के लिए हमारे प्रहरी देश की सीमाओं पर अपना परिवार और सुख छोडक़र हमारी सुरक्षा में तैनात है।
जिन्होंने हमारे लिए अपना सर्र्वस्व न्यौछावार कर दिया आज उन शहीदों की स्मृति में यह कार्र्यक्रम राष्ट्रवाद की विचारधारा को पुष्ट करने का कार्र्य व देश के सुरक्षा प्रहरियों के साथ खड़ा होने का जज्बा दिखाकर अनुकरिणीय कार्र्य किया है। इसके पश्चात कार्र्यकर्र्ताओं ने माधव चौक पर दीप प्रज्वलित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
यह कार्यक्रम नगर मंडल अध्यक्ष भानू दुबे के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्र्यक्रम में कपिल जैन पत्ते वालों सहित नगर महामंत्री हरिओम राठौर बतासे वाले, विजय खन्ना, पार्र्षद अरूण पंडित, संजय गौतम, आशुतोष शर्मा, मथुरा प्रजापति, अनिल बघेल, लालजीत आदिवासी, संदीप भार्गव, सुरेन्द्र रजक, दीपेश फण्डनीश, बीपी परमार, अभिषेक व्यास, अभिषेक शर्मा वट्टे, हिमांशु अग्रवाल, तरूण अग्रवाल, विपुल जैमिनी, राजकुमार शर्मा, भुवनेश भार्गव, राहुल शिवहरे, दीवान रावत, आशीष शिवहरे, गोलू ठाकुर, अन्नू समाधिया, रूपेश बेडिय़ा, अजय अग्रवाल, नीरज खटीक, क्रांति गौतम, पार्षद बलबीर यादव, राजकुमार कुशवाह, मुकेश बाथम, पंकज समाधिया सहित अनेकों कार्र्यकर्ता मौजूद रहे।