
जिले मे 24 घण्टे के दौरान 46.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख जिला शिवपुरी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में 01 जून 2016 से अभी तक 362.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
जिसमें शिवपुरी तहसील में 354 मिमी, कोलारस में 489 मिमी, करैरा में 241.3 मिमी, नरवर 284.2 मिमी, पिछोर में 375 मिमी, खनियांधाना में 403 मिमी, पोहरी में 357 मिमी तथा बदरवास में 396 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।