
जानकारी के अनुसार बैराड नगर में सब-रैंज के सामने रेखा शर्मा पत्नि अजय शर्मा आज सुबह गैस सिलेण्डर पर चाय बनने की तैयारी कर रही थी। तभी अचानक महिला ने गैस जलाने के लिए मचिस की तीली जलाई अचानक गैस सिलेण्डर में आग लग गई। आग की चपेट में आने से महिला के दोनों हाथ व पेट बुरी तरह से झुलस गए।
परिजन महिला को प्राथमिक उपचार के लिए बैराड़ स्वास्थ्य केन्द्र पर ले गयेे। जहॉ से डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालात को देखते हुए जिला चिकित्सालय शिवपुरी रैफर कर दिया गया । इस हादसे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कमरे से लगी दुकान का सटर निकल कर बाहर जा गिरा जिस कमरे में गैस सिलेंडर रखा था वह कमरा चारों तरफ से बंद था संभवत: गैस सिलेंडर लीकेज होने से ये हादसा हुआ है।