
जानकारी के अनुसार ललिता शाक्य पत्नि कल्याण शाक्य की बीते 31 मई को आरोपीयों द्वारा दहेज के लिए प्रताणित कर हत्या कर दी थी। जिस पर जॉच के बाद पुलिस ने पति कल्याण, ससूर सीताराम शाक्य, सास रामकली शाक्य, देवर हल्के शाक्य के विरूद्ध कायम किया गया । लेकिन उक्त आरोपीगण आज भी खुले आम घूम रहे है और पीडित परिजनों को उक्त आरोपीगण व इनके रिस्तेदार द्वारा राजीनामा करने का दवाव बनाया जा रहा है और राजीमाना न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपीयों को तुंरत गिरफ्तार करने को कहा।