अपने अंदर ही ईश्वर है, बस उसे पहचान लो: साध्वी अंबालिका

शिवपुरी। जिले के बैराड़ नगर में पिछले तीन से चल रहे सत्संग के आखरी दिन साध्वी अंबालिका ने लोगों के जीवन में ईश्वर के दृश्य को पहचानने के बारे में बताया। साध्वी अंबालिका ने अपने प्रवचन मे कहा कि इस दुनिया में हर जगह ईश्वर है तुममें ईश्वर है हममेंं ईश्वर है। बस इस ईश्वर को पहचानने की देर है लोग मद में चूर होकर इसे पहचान नहीं पाते और परेशान होते रहते है। 

बैराड मे मानव उत्थान समिति द्धारा अग्रवाल धर्मषाला पर चल रहे सदगुरू सतपाल महाराज की षिश्या श्री साध्वी अ बालिका के मधुर वचन सुनने शिवपुुरी जिले से कांग्रेस के नेता केशवसिंह तोमर पोहरी विधायक प्रहलाद भारती राजेन्द्र पिपलौदा ने शिवपुरी से आकर श्री साध्वी अंबालिका के सत्संग में भाग लिया। इस मौके पर मानव उत्थान समिति के सदस्य धर्मेन्द्र सिंह यादव थाना प्रभारी बैराड़, डॉ. तुलाराम यादव, धीरज व्यास उपस्थित रहे। जिसमें साध्वी के सत्संग में बडी सं या में लोगो ने खूब जमकर आनंद लिया इसी के चलते बूदी के लड्डू बटवाकर समापन किया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!