
बैराड मे मानव उत्थान समिति द्धारा अग्रवाल धर्मषाला पर चल रहे सदगुरू सतपाल महाराज की षिश्या श्री साध्वी अ बालिका के मधुर वचन सुनने शिवपुुरी जिले से कांग्रेस के नेता केशवसिंह तोमर पोहरी विधायक प्रहलाद भारती राजेन्द्र पिपलौदा ने शिवपुरी से आकर श्री साध्वी अंबालिका के सत्संग में भाग लिया। इस मौके पर मानव उत्थान समिति के सदस्य धर्मेन्द्र सिंह यादव थाना प्रभारी बैराड़, डॉ. तुलाराम यादव, धीरज व्यास उपस्थित रहे। जिसमें साध्वी के सत्संग में बडी सं या में लोगो ने खूब जमकर आनंद लिया इसी के चलते बूदी के लड्डू बटवाकर समापन किया।