शिवपुरी के एसपी रह चुके हैं मप्र के नए डीजीपी

भोपाल। मप्र के नए डीजीपी ऋषिकुमार शुक्ला का ग्वालियर ​एवं शिवपुरी से गहरा नाता है। श्री शुक्ला ग्वालियर में जन्मे और शिवपुरी के एसपी रहे हैं। आज सेवानिवृत डीजीपी सुरेन्द्र सिंह ने उन्हे चार्ज दिया। 

1983 बैच के आईपीएस अधिकारी ऋषिकुमार शुक्ला डीजीपी के पद पर चार साल तक आसीन रहेंगे। उनका रिटायरमेंट अगस्त 2020 में है। शुक्ला मूलतः ग्वालियर के रहने वाले हैं उनकी शुरूआती पोस्टिंग सीएसपी के पद पर रायपुर में हुई थी। वे दमोह, शिवपुरी और मंदसौर जिले के एसपी के रूप में पदस्थ रहे। शुक्ला 2009 से 2012 तक एडीजी इंटेलीजेंस भी रहे है। शुक्ला तेज-तर्राट कामकाज और ईमानदार छवि के कारण जाने जाते हैं। साथ ही लंबी सर्विस के दौरान शुक्ला का अभी भी विवादों से नाता नहीं रहा।

गौरतलब है कि राज्य शासन ने बुधवार को ही ऋषि कुमार शुक्ला को पुलिस महानिदेशक बनाए जाने के आदेश जारी कर दिए गए थे। फिलहाल, ऋषि कुमार शुक्ला पुलिस मुख्यालय में बतौर ओएसडी पदस्थ थे। उनका चयन पुलिस महानिदेशक के लिए होने के बाद उन्हें मप्र पुलिस हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन से पुलिस मुख्यालय में ओएसडी बनाया गया था।