
जानकारी ग्राम मामौनी खुर्द में रहने वाली एक 24 वर्षीय महिला बीते 26 जून को रात्रि करीब 11 बजे घर के बाहर सो रही थी उसके परिवार के अन्य सदस्य घर में थे। जिसका फायदा आरोपी बृजेन्द्र सिंह ठाकुर ने उठाया और वह महिला के पास पहुंचा जहां आरोपी ने महिला का मुंह में कपड़ा ठूंसकर बंद कर दिया और महिला के साथ बलात्कार की घटना केा अंजाम दे दिया। घटना के बाद आरोपी महिला को धमकी देकर भाग गया। इसकी शिकायत पीडि़त महिला ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई।