
शहर के प्रमुख स्कूलों में सुमार बचपन ए प्ले स्कूल के एक वर्ष सफलता पू्र्वक पूर्ण होने पर पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी समर कैंप दिनांक 15 मर्ई 2016 से 10 जून 2016 तक आयोजित किया गया था। जिसमें अलग-अलग प्रकार की गतिविधियों बतार्ई गई थी
इस समर कैंप में 4 वर्ष 14 वर्ष की स्टुडेंट ही भाग ले रहे है। इस समर कैंप में कराटे, योगा, डांस, आर्ट एण्ड क्रॉप, मेंहदी, यूजिक, डांसिंग, पेंटिंग, अवेकस बच्चो का सिखाया गया। बच्चो ने भी बडी ही तन्यमयता के साथ इस कैंप में भाग लिया।
Social Plugin