शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि देहली होटल में पुलिस ने छापामार कार्यवाही कर होटल के कमरे से 2 युवको के साथ 1 युवती के साथ पकडा है। बताया जा रहा है कि यह युवक और युवती गुना के निवासी है। जानकारी के अनुसार आज सुबह निर्भया मोवाइल को सूचना मिली कि शहर के देहली होटल में दो युवक एक युवती के साथ रंगरेलिया मना रहे है।
सूचना पर पुलिस होटल में पहुॅची तो होटल के रूम नंबर 5 जो अंदर से लॉक था पुलिस ने दरवाजा खुलवाकर इन तीनों बहार निकाला। पुलिस युवकों और युवती को उठा कर कोतवाली ले आई जहॉ पूछताछ में दोनो युवकों ने अपने नाम जीतेन्द्र पुत्र गिर्राज कुशवाह उम्र 23 वर्ष और शिवम पुत्र गोपाल धाकड़ उम्र 22 वर्ष निवासी मोरखेड़ी थाना बमोरी जिला गुना बताया है।
पकड़े गये युवक के साथ जो युवती मिली है उसका नाम रानी पुत्री पुनिया आदिवासी उम्र 17 वर्ष के लगभग बताई जा रही है। दोनो से पूछताछ में फार्म भरने आना बता रहे है पर दोनो के पास से पुलिस को कोई भी मार्कशीट नही मिलने पर मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस ने लडक़ी को मेडीकल के लिए भेज कर जॉच कराई जा रही है।