करैरा की कविता बनी एएनओ

शिवपुरी। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करैरा की वरिष्ठ अध्यापिका कविता लोधी एनसीसी ओटीए ग्वालियर में तीन माह की ट्रेनिंग के बाद ले िटनेंट एनसीसी ऑफिसर बनकर वापस लौटी हैं। 

कविता करैरा की पहली महिला अधिकारी है। जिन्होंने इस पद को हांसिल किया है। कविता ने अपनी इस सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ट्रेनिंग के दौरान व्यक्तित्व, विकास, योग, पीटी, ड्रिल,  खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मैप रिडिंग, फायरिंग सहित एनसीसी इतिहास के बारे में जानकारी दी गई। 

उन्होंने कहा कि एनसीसी के द्वारा उन्हें देश सेवा करने का मौका मिला है। जिसे वह पूर्ण करेंगी। कविता के ले िटनेंट बनने पर विद्यालय परिवार द्वारा उनका स्वागत किया गया। स मान समारोह में उपजेल करैरा सहायक जेल अधीक्षक दिलीप नायक ने उन्हें स मानित करते हुए कहा कि कविता का चयन करैरा के लिए गौरव की बात है। 

इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती रेणू वेदी सहित आरएस गुप्ता, अरविन्द त्रिपाठी, केएम श्रीवास्तव, मुरारीलाल गुप्ता, अभिलाषा श्रीवास्तव, संध्या त्रिपाठी, डीके व्यास, बृजेन्द्र वैश्य सहित विद्यालय परिवार की छात्रायें उपस्थित रहीं।