शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जुझाई निवासी एक 14 वर्र्षीय बालिका के साथ उसी गांव के एक आरोपी ने घर के बाहर अश्लील छेड़छाड़ कर दी। पुलिस ने फरियादी बालिका की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार जुझाई निवासी दीपिका पुत्री रामरतन लोधी उम्र 14 वर्ष अपने घर के बाहर बने चबूतरे पर अपने छोटे भाई महाशिव के साथ बैठी हुर्ई थी। तभी उसी गांव का अनिल लोधी आ गया और बालिका को अपने घर चलने की कहने लगा। जब बालिका ने मना किया तो आरोपी ने बालिका के साथ मारपीट करते हुए अश्लील छेड़छाड़ कर दी।
जब बालिका चिल्लाई तो बालिका की माँ भी आ गर्ई। आरोपी बालिका को जानसे मारने की धमकी देते हुए भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने फरियादी बालिका की रिपोर्ट पर आरोपी अनिल लोधी के खिलाफ धारा 354, 506 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।