शिवपुरी। नगर में हनुमान जयंती का उत्सव आज बड़े उत्साह के साथ मनाया जाएगा। भीषण गर्मी में भी हनुमान भक्त ना-नाप्रकार की सेवा गतिविधि, पूजा-अर्चना, सुन्दरकाण्ड व रामायण पाठ के साथ मनाऐंगें।
शहर के हनुमान मंदिरों पर भक्तों का तांता अलसुबह से लगना शुरू हो जाएगा। जिसमें शहर के श्री बांकड़े हुनमान मंदिर, खेड़ापति, चिंताहरण, मंशापूर्ण, बड़े हनुमान, पंचमुखी, माधवचौक स्थित हनुमानजी, श्रीपाताली हनुमान, बालाजी धाम मंदिर आदि सहित अन्य मंदिरों पर सुबह से ही भक्तजनों की श्रद्धा का सैलाब उमड़ेगा।
हनुमान उपासना के उपाय एवं मंत्र
भगवान रामभक्त हनुमान की उपासना से जीवन के सारे कष्ट संकट मिट जाते है। माना जाता है कि हनुमान एक ऐसे देवता है जो थोड़ी सी प्रार्थना और पूजा से ही शीघ्र प्रसन्न हो जाते है।
जहां मंगलवार और शनिवार का दिन इनके पूजन के लिए सर्वश्रेष्ठ हैं। अगर आप अपनी परेशानियों से निजात पाना चाहते हैं तो आप नि न मंत्र और उपाय आजमाएं। शीघ्र ही आपके सारे कष्ट दूर होकर आपको सुख की अनुभूति होगी।
* ऊॅं हनुमंतये नम: मंत्र का जप करें।
* ऊॅं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट् का रुद्राक्ष की माला से जप करें।
* ऊॅं संकट कटै मिटै सब पीरा: जो सुमिरै हनुमत बलबीरा।
श्रीखेड़ापति मंदिर पर सुन्दरकाण्ड व भजन होंगें
नगर के श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर पर हनुमान जयंती के अवसर पर सुन्दरकाण्ड का आयोजन व रात्रि के समय भजन-कीर्तन होंगें। मंदिर महंत लक्ष्मणदास त्यागी जी महाराज व श्रीमद् भागवत कथा वाचक पं.नीलेश कृष्ण शास्त्री के सानिध्य में धर्मप्रेमीजनों द्वारा हनुमान जयंती मनाई जाएगी।
बांकड़े मंदिर पर होंगें सांस्कृति कार्यक्रम
शहर से 8 किमी दूर स्थित सिद्ध क्षेत्र स्थल श्री बांकड़े हनुमान मंदिर पर भी श्री हनुमान जयंती को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है। मंदिर महंत गिरिराज जी महाराज व डॉ.गिरीश जी महाराज के सानिध्य में हनुमान जयंती मनाई जाएगी। जहां प्रभु भक्ति व अन्य सांस्कृति कार्यक्रम भी होंगें।
दूर-दूर से लोग श्री बांकड़े मंदिर पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित करेंगें। यहां मंदिर परिसर में अन्य कार्यक्रमों में सुन्दरकाण्ड व भण्डारे का आयोजन भी होगा। जहां हजारों की सं या में श्रद्धालुजन पधारेंगें।
नवग्रह मंदिर पर विशेष आयोजन
नगर के एबी रोड़ स्थित श्री नवग्रह हनुमान मंदिर पर विशेष आयोजन किए जाऐंगें। यहां मंदिर महंत के निर्देशन में विशेष पूजा अर्चना अलसुबह व देर रात्रि को कराई जाएगी साथ ही भजन मण्डली के माध्यम से भक्तजन सुमधुर भजन संध्या का लाभ लेंगें।
इस अवसर पर मंदिर को रंगरोगन व सजावट के साथ हनुमानजी दर्शन का विशेष लाभ मिलेगा। हनुमान जयंती कार्यक्रम को नवग्रह मंदिर पर अनेकों भक्तजनों कई प्रकार के आयोजन किए जाने की रूपरेखा भी बनाई गई है।
बड़े हनुमान मंदिर पर उत्साह से मनेगी हनुमान जयंती
सिंहस्थ महाकुंभ के आगमन के साथ ही शहर के एबी रोड़ स्थित तुलसी आश्रम श्री बड़े हनुमान मंदिर पर महंत पुरूषोत्तमदास जी महाराज के सानिध्य में बड़े उत्साह के साथ हनुमान जयंती मनाई जाएगी।
यहां विधिवत पूजन-अर्चना कार्यक्रम अलसुबह रखा गया है व दिन भर अन्य कार्यक्रम होंगें। नगर में दूर-दूर से आने वाले धर्मप्रेमीजनों को मंदिर स्थल पर हनुमान जयंती के अवसर पर विशेष पूजा भी कराई जाएगी।