उद्योगमंत्री राजे शहर में कई कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत

शिवपुरी। प्रदेश की उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया यशोधरा राजे सिंधिया  जिले के दो दिवसीय प्रवास के दौरान 12 एवं 13 फरवरी को अनेको विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकापर्ण के कार्यक्रम में भाग लेंगी तथा जनसंवाद करेंगी।

निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक उद्योग मंत्री सिंधिया 11 फरवरी को रात्रि में शिवपुरी पहुंचेगी, 12 फरवरी को प्रात: 9 बजे कार से शिवपुरी से सिरसौद, मनपुरा, ऊमरी होते हुए ग्राम विजयपुर में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन के कार्यक्रम एवं जनसंवाद के कार्यक्रम में भाग लेंगी। 

दोपहर 1.30 बजे खोड़ में स्वागत कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। दोपहर 2.15 से 2.45 बजे मु यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्राम बपावली भुंडाबमेरा में 50 लाख की लागत के सड़क के भूमिपूजन में, अपराह्न 3 से 3.15 बजे तक गौरीटीला रोड़ से सुलार तक 30 लाख की लागत के सड़क, अपराह्न 3.45. से 4 बजे तक देवरीखुर्द से राजौर तक 40 लाख की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेंगी। 

अपराह्न 4.15 से 5.15 बजे तक ग्राम बीरा में ग्राम वासियों से संवाद, अपराह्न 5.15 बजे शिवपुरी के लिए प्रस्थान और शाम 6.15 बजे शिवपुरी सर्किट हाउस में आगमन, शाम 7 बजे से 8.30 बजे तक सर्किट हाउस में कार्यक्रर्ताओं से चर्चा, रात्रि विश्राम पश्चात 13 फरवरी को प्रात: 9 बजे से 10 बजे तक शोक संवेदना, प्रात: 10 बजे से 10.45 बजे विधायक निधि से निर्मित कै.श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया सामुदायिक भवन का लोकापर्ण, प्रात: 11 बजे से 11.15 बजे तक नगर पालिका द्वारा निर्मित झांसी रोड़ से कब्रिस्तान वाली रोड के डामरीकरण कार्य का लोकार्पण, प्रात: 11.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक मां राजराजेश्वरी मंदिर के जीर्णोद्वार कार्य का भूमिपूजन, दोपहर 12.15 से एक बजे तक नगर पालिका द्वारा निर्मित माधव नगर सड़क का और विधायक निधि से निर्मित सुलभ कॉ पलेक्स का लोकापर्ण कार्यक्रम में भाग लेकर जनसंवाद करेंगी। 

दोपहर 1 से 2 बजे तक नगर पालिका द्वारा निर्मित टोंगरा सड़क लालमाटी का लोकापर्ण एवं जनसंवाद, दोपहर 2 से 2.30 बजे तक आरक्षित, दोपहर 3 बजे से 3.30 बजे तक पीआईयू द्वारा 294 लाख की लागत से निर्मित मॉडल स्कूल भवन का लोकापर्ण, सांय 4 से 5 बजे तक नगर पालिका द्वारा निर्मित इन्द्रप्रस्थ सड़क का लोकापर्ण एवं जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लेंगी। अपराह्न 5 बजे से 5.30 बजे तक न्यूब्लॉक में नगर पालिका द्वारा निर्माणाधीन सड़कों का अवलोकन करेंगी। अवलोकन उपरांत सर्किट हाउस पहुंचेगी, जहां शाम 6 बजे प्रेस से चर्चा करेंगी, चर्चा उपरांत शाम 6.15 बजे ग्वालियर के लिए कार द्वारा प्रस्थान करेंगी।