
जिसका पुरूस्कार वितरण समारोह आज पीजी कॉलेज में कार्यक्रम के मु य अतिथि पुलिस अधीक्षक मो. युसुफ कुर्रेशी एवं मंचासीन परिषद वक्ता में विद्यार्थी परिषद के प्रांतमंत्री रोहिन राय व कार्यक्रम अध्यक्ष विभाग प्रमुख कपिल परिहार, जिला संयोजक आशीष बिंदल, परीक्षा संयोजक मुकेश मिश्रा, नगर अध्यक्ष सोनू खत्री, नगर मंत्री विवेक उपाध्याय मंचासीन थे।
कार्यक्रम के मु य अतिथि पुलिस अधीक्षक मो. युसुफ कुर्रेशी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युवाओं को अपने अध्ययन के साथ-साथ शारीरिक स्वास्थ्य एवं संस्कारों पर ध्यान देना चाहिये और समाज में फैल रहीं कुरूतियों एवं नशा खोरी से युवाओं को दूर रहने की आवश्यकता है तभी वह समाज व देश के विकास में अपनी सहभागिता निभा सकता है।
प्रांतमंत्री परिषद वक्ता रोहित राय ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों व उनके मार्गदर्शन पर चलकर देश के पुर्ननिर्माण में सहभागी बनना चाहिये और पढ़ाई के साथ-साथ राष्ट्र के विषयों पर चिंतन की स त आवश्यकता है।
इस मौके पर अन्य अतिथियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का प्रारंभ स्वामी विवेकानदं की प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना कु. नेहा गौतम, साधना शर्मा द्वारा गायन किया गया।
पुरूस्कार वितरण में प्रथम पुरूस्कार व नगद राशि एक हजार रूपए अरूण परिहार शा.उ.वि. क्र. 1 ने प्राप्त किया। व द्वितीय गणेशा ब्लेस्ट के छात्र अवनीत जैन को नगद एक हजार रूपए व प्रमाण पत्र एवं तृतीय पुरूस्कार शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 के छात्र अंकित धाकड़ व नगद 500 रूपए मु य अतिथि द्वारा प्रदान किये गए कार्यक्रम का संचालन प्रांत सहमंत्री नवनीत सैन ने आभार व्यक्त नगर अध्यक्ष सोनू खत्री ने किया। इस मौके पर काफी सं या में छात्र एवं छात्रायें उपस्थित थे।