वैढिया संघ ने किया मकर संक्रांति पर गर्म वस्त्रों का वितरण

शिवपुरी ।  बेडिय़ा समाज सुधार संघ शिवपुरी द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदिवासी बस्ती ग्राम टोड़ा एवं हरिजन बस्ती ग्राम टोरिया खालसा में स्वामी विवेकानंद की 153 वीं जयंति एवं मकर संक्रांति समारोह पूर्वक मनाई गई। 

इस अवसर पर जरूरतमंदों को नवीन वस्त्र वितरित किये गए। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष पोहरी अरविंद धाकड़ (चकराना)मु य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता बेडिय़ा समाज सुधार संघ के अध्यक्ष डॉ. अशोक सिंह बेडिय़ा ने की। मु य अतिथि द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण किया गया व अपने उदबोधन में कहा कि आज देश को स्वामी विवेकानंद के बताये रास्ते पर चलने के की आवश्यकता है। 

उन्होंने मकर संक्रांति की बधाईयां देते हुए बेडिय़ा समाज सुधार की सक्रियता एवं प्रयासों की भी सराहना की। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत टोड़ा के सरपंच जगदीश आदिवासी, टोरिया खालसा के  सरपंच शिशुपाल बेडिय़ा, सचिव अनिल धाकड़, ग्राम पंचायत रसेरा के सचिव सूरज धाकड़, प्रकाश रावत, राजेन्द्र बेडिय़ा, संजीव, सुरेन्द्र, गौरव धनावत, जब्बर, सतेन्द्र, श्रीमती रानी धनावत, सुमन, विजया आदि भी उपस्थित थे। संघ ने किया मकर संक्रांति पर गर्म वस्त्रों का वितरण किया।