छात्रवृत्ति में लापरवाही पर दस प्राचार्यों को नोटिस

शिवपुरी। समेकित छात्रवृत्ति योजना के तहत स्कूली बच्चों को प्रदाय की जाने वाली विभिन्न छात्रवृत्तियों के मामले में सत्र 2015-16 के लिए पात्र विद्यार्थियों के आवेदन ऑनलाइन न करने पर कलेक्टर राजीव दुबे ने नाराजगी जाहिर करते हुए 10 संकुल प्राचार्यों को नोटिस जारी किया है।

बताया गया है कि  आवेदन 30 नवंबर तक ऑनलाइन किए जाने थे 7 दिसंबर को आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान यह लापरवाही सामने आई, जिसके बाद डीईओ दीपक पांडे के प्रस्ताव पर कलेक्टर ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है।

जिन संकुल प्राचार्यों को अनुशासनात्मक कार्रवाई को लेकर नोटिस जारी किए गए हैंए उनमें प्राचार्य उमावि इंदार, उमावि क्रमांक 2, उमावि कन्या कोर्ट रोड शिवपुरी, उमावि बालक करैरा, उमावि उत्कृष्ट पिछोर, उमावि बालक कोलारस, उमावि बालक पोहरी, उमावि भटनावर, उमावि मगरौनी सहित उमावि मुहारी के संकुल प्राचार्य शामिल हैं।

छात्रवृत्ति मामले को लेकर प्रदेश स्तर से भी अधिकारी स त हो गए हैं मंगलवार को दोपहर 1:30 से 3 बजे तक पहले आयुक्त लोक शिक्षण डीडी अग्रवाल और दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र दीप्ति गौर अग्रवाल ने सभी जिलों के डीईओ को हिदायत दी है कि हर हाल में सत्र 2015-16 के छात्रवृत्ति प्रकरण 12 दिसंबर तक निराकृत कर दिए जाएंए अन्यथा संबंधित संकुल प्राचार्यों के खिलाफ स त कार्रवाई की जाएगी।

इनका कहना है
समेकित छात्रवृत्ति के तहत सत्र 2015-16 के प्रकरण 30 नवंबर तक ऑनलाइन करने के निर्देश दिए थे जिन 10 संकुल प्राचार्यों ने लापरवाही बरती है, उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं, साथ ही वीसी में दिए गए निर्देशों के क्रम में 12 दिसंबर तक इस सत्र के छात्रवृत्ति प्रकरणों के निराकरण को लेकर हिदायत दी गई है।
दीपक पांडे, डीईओ शिवपुरी