नही मिलेगी कुर्सी खाली: नपा के कर्मचारियों पर अब तीसरी नजर में कैद

शिवपुरी। नगरपालिका के कर्मचारी अब 24 घंटे क्लोज सर्किट कैमरों की निगरानी में काम करेंगे। इसके लिए नगरपालिका परिसर में 20 सीसीटीवी कैमरे व 2 एलसीडी स्क्रीन लगाने की तैयारी है। 

इन कैमरों के जरिए न सिर्फ कर्मचारियों पर अफसर नजर रख सकेंगे, बल्कि हंगामे की स्थिति में भी दोषियों को चिह्नित भी किया जा सकेगा। नपा सीएमओ कमलेश शर्मा का कहना है कि आम आदमी लगातार शिकायत कर रहा है कि काम कराने जब भी नपा द तर में आओ, वहां कर्मचारी सीट पर बैठा नहीं मिलता। इस तरह की शिकायतों के मद्देनजर हमने सीसीटीवी कैमरे लगाने का विचार किया है। 

नपा में 1 लाख 50 हजार रुपए खर्च कर सभी कमरोंए हॉल में 20 कैमरे लगाए जाएंगे। उनकी मॉनिटरिंग के लिए 2 एलसीडी स्क्रीन भी स्थापित की जाएंगी। 

स्टोर से हो रहा सामान चोरी 
नपा अफसरों का कहना है कि हाल में नपा के स्टोर से सामान चोरी होने की शिकायतें सामने आईं हैं। स्टॉक वेरीफि केशन में भी कई सामान का मिलान नहीं हो सका है। 
                             
कैमरों से कर्मचारियों पर रहेगी सतत निगाह 
नपा परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। कैमरों की मदद से कर्मचारियों पर सतत निगरानी रखी जा सकेगी। 
कमलेश शर्मा, सीएमओ, नपा शिवपुरी