पति के लगातार पैसे की मांग के कारण आशा ने खाया था जहर

शिवपुरी। खनियांधाना थाना क्षेत्र के ग्राम हि मतपुर में बीते अगस्त माह में आशा यादव द्वारा जहर पीकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने जांच के बाद मृतिका के पति मलखान यादव के खिलाफ धारा 498 ए, 304 बी भादवि सहित 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। 

जांच में सिद्ध हुआ है कि आरोपी मृतिका से 60 हजार रूपए दहेज के रूप में मांगता था और उसे तरह-तरह से प्रताडि़त करता था। 

विदित हो कि मृतिका आशा का विवाह 6 वर्ष पूर्व आरोपी मलखान यादव के साथ हुआ था। विवाह के  कुछ समय पश्चात ही आरोपी मृतिका से दहेज के 60 हजार रूपए लाने के लिए दवाब बना रहा था। जिससे मृतिका ने तंग होकर दो अगस्त को सुबह जहरीली दवा का सेवन कर लिया था। जिसे उपचार हेतु झांसी ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई थी। 

पुलिस शुरू से ही इस मामले को संदिग्ध मान कर चल रही थी और मामले में मर्ग कायम कर उसकी जांच की गई। जिसमें मृतिका के पिता कोख सिंह यादव, भाई भूपेन्द्र यादव और माँ सेवा बाई यादव ने आरोपी पर आरोप लगाया कि उसकी प्रताडऩा से आशा की मृत्यु हुई है। 

पुलिस ने तीनों के बयान दर्ज कर उनकी जांच की जिसमें लगाये गए आरोप सत्य पाये गए और पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।