सूखा और कर्ज के चलते किसान ट्रेन के आगे कूदा, मौत

शिवपुरी। कल सीएम की 8 मे से 5 तहसील शिवपुरी, पोहरी, बैराड, कोलारस और करैरा को सूखाग्रस्त घोषित कर देने के बाद शेष 3 तहसीलो के किसान अवसाद से घिर गए और जो खबर नही आनी चाहिए थी वह खबर आ गई कि एक किसान ने फिर सूखा और कर्ज के चलते  आत्महत्या कर ली 

बदरवास थाना क्षेत्र में कल दोपहर पचावली के रहने वाले एक किसान ने मालगाड़ी के आगे कूंदकर आत्महत्या कर ली। 

जिस कारण उस पर कर्जा हो गया और कर्जदारों से बचने के लिए उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।

सूत्रों की मानें तो मृतक राजकुमार पुत्र प्रकाश दांगी उम्र 32 वर्ष निवासी पचावली की इस वर्ष कम बारिश होने के कारण पूरी फसल चौपट हो गई। उस समय मृत किसान राजकुमार ने बाजार से भारी भरकम ब्याज पर रूपय उधार लिए थे।

 लेकिन फसल चौपट होने के कारण वह उन रूपयों को वापस नहीं कर सका। और उस पर ब्याज की रकम बढऩी शुरू हो गई। 

जिससे वह तनाव ग्रस्त हो गया और उसने कल बदरवास रेलवे लाईन पर पहुंचकर वहां से गुजर रही मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। जिसकी लाश पुलिस ने कल रेलवे ट्रेक से बरामद की है।