शिवपुरी। प्रदेश की उद्योग मंत्री एवं शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने आज नगर पालिका परिषद शिवपुरी में नपा के साधारण स मेलन में भाग लिया। इस बैठक में उद्योग मंत्री ने मुख्य रूप से नगर के विकास की चर्चा की और आश्वस्त किया है कि वह नगर के विकास के लिए प्रतिबद्ध हे जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही व अलाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नपा के पार्षद भी अपने-अपने वार्डों विकास कार्यों की रूपरेखा तय करें और बताए कि उनके वार्ड में क्या समस्या है, इसके अलावा नगर के पार्कों के जीर्णोंद्वार करने के लिए मौके पर ही नपा सीएमओ कमलेश शर्मा की क्लास ले डाली और उन्हें निर्देशित किया कि नगर में जितनी भी जगह सीवर अथवा जलावर्धन की खुदाई है उसे रॉलर मशीन के माध्यम से खुदाई के बाद जमीन समतल की जाए ताकि वहां धूल मिट्टी ना उड़ सके।
इसके अलावा बातों ही बातों में उद्योग मंत्री ने जिला प्रशासन के मुखिया पर भी निशाना साधा और उन्हें कहा कि जिला प्रशासन जिले के संपूर्ण विकास कार्यों के प्रति अपना रवैया संवेदनशील रखें और जहां भी नगर में कार्य होना व शासन की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित कराया जाना है वह सुनिश्चित करें।
इसके अलावा बैठक में कलेक्टर राजीव दुबे, अपर कलेक्टर जेड यू शेख, पीएचई विभाग के अधिकारी, नपाध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह, उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, सीएमओ कमलेश शर्मा व समस्त पार्षदगण मौजूद थे। बैठक में जलावर्धन योजना व सीवर प्रोजेक्ट पर भी उद्योग मंत्री ने ध्यान दिया और इन योजनाओं के क्रियान्वयन में पूर्ण रूप से कार्य करने का जिम्मा संभाले विभाग अपना दायित्व पूर्ण कर योजना के कार्यों पर निगरानी बनाए रखें।
प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा का लाभ लें नपा का समस्त अमला
बैठक में मौजूद उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बैंक के अधिकारियों को बुलाकर निर्देशित किया है कि वह नगर पालिका के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित समस्त पार्षदों का प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना से भान्वित कराऐं और हरेक अधिकारी-कर्मचारी भी इस योजना का लाभ लें, ऐसा सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा बैठक में उद्योग मंत्री ने लोक निर्माण व पीएचई कर्मचारियों से भी इस योजना का लाभ लेने की बात कही।